![करण जौहर की 'स्क्रू ढीला' में Tiger Shroff बने हीरो, धमाकेदार एक्शन वीडियो के साथ नई फिल्म अनाउंस](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/tiger-shroff-in-screw-dheela-sixteen_nine_0.jpg)
करण जौहर की 'स्क्रू ढीला' में Tiger Shroff बने हीरो, धमाकेदार एक्शन वीडियो के साथ नई फिल्म अनाउंस
AajTak
बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर करण जौहर ने एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपडेट शेयर किया था कि वो सोमवार को अपना नया प्रोजेक्ट अनाउंस करने वाले हैं. उन्होंने यह भी हिंट दिया था कि ये एक जोरदार एक्शन फिल्म होने वाली है. फैन्स को खुश कर देने वाली नई अनाउंसमेंट में करण ने अपनी नई फिल्म का राज खोल दिया है. पढ़ें डिटेल्स.
करण जौहर (Karan Johar) की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने रविवार को फैन्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दी. करण ने लिखा, "अब खून खराबा होगा!" इस लाइन से फैन्स को हिंट मिला कि उनका नया प्रोजेक्ट एक एक्शन फिल्म होने वाली है. क्या है वो नया प्रोजेक्ट इसका खुलासा हो गया है.
करण ने एक धमाकेदार एक्शन वीडियो के साथ ये फिल्म अनाउंस कर दी है जिसके हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) हैं. फिल्म का टाइटल 'स्क्रू ढीला' (Screw Dheela) है और टाइगर का किरदार ताबड़तोड़ एक्शन करता नजर आ रहा है.
वीडियो शेयर करते हुए करण ने लिखा, "एंटरटेनमेंट के सॉलिड पंच के साथ हम आ रहे हैं. स्क्रू ढीला में टाइगर श्रॉफ को प्रेजेंट करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं, जिन्हें डायरेक्ट कर रहे हैं शशांक खेतान (Shashank Khaitan) एक्शन की एक बिल्कुल नई दुनिया में!!"
क्या टाइगर का होगा डबल रोल
अनाउंसमेंट वीडियो में टाइगर को गुंडों ने पकड़ रखा है और उन्हें पीट रहे हैं. टाइगर उनसे कहते हैं कि उन्हें गलतफहमी हुई है. वो तो एक नॉर्मल पीटी टीचर अखिलेश मिश्रा हैं. इसके बाद वो गुंडे अपनी कैद में एक लड़की का वीडियो चलाते हैं जो टाइगर को जॉनी बुला रही है. तो क्या टाइगर फिल्म में डबल रोल करने वाले हैं?
देखिए 'स्क्रू ढीला' का अनाउंसमेंट वीडियो: