![करण जौहर अनाउंस करने वाले हैं धमाकेदार एक्शन फिल्म, बोले- अब खून खराबा होगा!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/karan-johar-sixteen_nine.jpg)
करण जौहर अनाउंस करने वाले हैं धमाकेदार एक्शन फिल्म, बोले- अब खून खराबा होगा!
AajTak
कॉफी विद करण 7 से चर्चा में चल रहे करण जौहर ने अनाउंस किया कि कल वो एक नया प्रोजेक्ट अनाउंस करने वाले हैं. पिछले दिनों उनके एक प्रोजेक्ट को लेकर काफी चर्चा थी क्या ये वही प्रोजेक्ट है? आइए आपको बताते हैं क्या है ये प्रोजेक्ट, और क्या अनाउंस कर सकते हैं करण जौहर.
अपनी फिल्मों के लिए भरपूर माहौल बनाने के लिए मशहूर करण जौहर (Karan Johar) ने सोशल मीडिया पर एक नया अपडेट शेयर किया है. उनकी पोस्ट के बाद फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है. करण ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "अब खून खराबा होगा! अनाउंसमेंट कल." साथ में करण ने लिखा कि कल सुबह 10 बजे वो एक अनाउन्समेंट करने वाले हैं.
इस अनाउंसमेंट के साथ फैन्स ने दिमाग दौड़ाना शुरू कर दिया है कि करण आखिर क्या अनाउंसमेंट कर सकते हैं. और अधिकतर लोग एक ही नतीजे पर पहुंच रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ और रश्मिका मंदाना की फिल्म
कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा थी कि बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और 'पुष्पा' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) साथ में एक फिल्म करने जा रहे हैं. कहा गया कि इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट करने वाले हैं और ये करण जौहर के प्रोडक्शन में बनेगी.
हालांकि इन रिपोर्ट्स पर कोई पक्की कन्फर्मेशन नहीं आई थी. लेकिन अब करण ने जो ताजा अपडेट दी है उसके हिसाब से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि करण सोमवार को टाइगर-रश्मिका वाली फिल्म ही अनाउंस करने वाले हैं.
रश्मिका और टाइगर का अगला प्रोजेक्ट