![कम नहीं हुईं एल्विश यादव की मुश्किलें, ED ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202407/668e22d0560ce-20240710-10573596-16x9.png)
कम नहीं हुईं एल्विश यादव की मुश्किलें, ED ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ
AajTak
सूत्रों का कहना है एल्विश यादव को पहले इसी हफ्ते लखनऊ के ऑफिस में ED के सामने हाजिर होना था. लेकिन उन्होंने अपनी विदेश यात्रा और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए मोहलत मांगी थी. अब ईडी की तरफ से एल्विश को 23 जुलाई को जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है.
यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर मुश्किल में घिरे हैं. ED ने उन्हें समन किया है. प्रवर्तन निदेशायल ने 23 जुलाई को कोबरा कांड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए एल्विश को बुलाया है. एल्विश पर रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप है.
एल्विश को ED का समन
सेंट्रल एजेंसी ने एल्विश के खिलाफ मई में केस दायर किया था. सूत्रों का कहना है एल्विश यादव को पहले इसी हफ्ते लखनऊ के ऑफिस में ED के सामने हाजिर होना था. लेकिन उन्होंने अपनी विदेश यात्रा और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए मोहलत मांगी थी. अब ईडी की तरफ से एल्विश को 23 जुलाई को जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है. इस केस में हरियाणा के सिंगर राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया से भी ईडी ने पूछताछ की है. उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
एल्विश पर क्या लगे आरोप?
एल्विश यादव तब विवादों में आए थे जब सापों के जहर की खरीद फिरोख्त मामले में उनका नाम सामने आया था. उनपर ड्रग्स फाइनेंस करने का भी आरोप लगा था. नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर को 17 मार्च को गिरफ्तार किया था. उन्हें 6 दिन जेल में बिताने पड़े थे. 22 मार्च को उन्हें जमानत मिली थी. इस दौरान उनके पेरेंट्स का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. वो मीडिया इंटरव्यूज में बेटे को निर्दोष बताते रहे.
अप्रैल में नोएडा पुलिस ने इस केस में 1200 पन्नों की चार्जशीट फाइल की थी. पुलिस के मुताबिक, इन आरोपों में सांपों की तस्करी, नशीले पदार्थों का इस्तेमा और रेव पार्टियां आयोजित करना शामिल है. फिलहाल एल्विश जमानत पर हैं. व्लॉगिंग और प्रोफेशनल कमिटमेंटस को पूरा करने में बिजी हैं.