कभी सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रहे रणदीप हुड्डा, जानें कौन है उनकी दुल्हन? इंडस्ट्री से गहरा नाता
AajTak
रणदीप हुड्डा की दुल्हनिया लिन लैशराम एक्ट्रेस हैं. यह मॉडलिंग भी करती हैं. मणिपुर के इम्फाल की रहने वाली हैं. 19 दिसंबर 1985 में इंडिया के नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट में जन्मीं लिन पेशे से सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं. हैंडक्राफ्टेड जूलरी का इनका काम है.
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने फैन्स को गुडन्यूज दी है. 47 साल के एक्टर शादी करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वेडिंग कार्ड शेयर करते हुए रणदीप ने लिखा कि वो अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस लिन लैशराम से मणिपुर के इम्फाल में शादी रचाएंगे. दोनों ही थोड़े प्राइवेट हैं, इसलिए कम लोगों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे. बात दें कि लिन और रणदीप पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं. पर इन्होंने कभी अपने रिश्ते को लेकर मीडिया में बात नहीं की.
कौन हैं लिन लैशराम? रणदीप हुड्डा की दुल्हनिया लिन लैशराम एक्ट्रेस हैं. यह मॉडलिंग भी करती हैं. मणिपुर के इम्फाल की रहने वाली हैं. 19 दिसंबर 1985 में इंडिया के नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट में जन्मीं लिन पेशे से सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं. हैंडक्राफ्टेड जूलरी का इनका काम है. इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, बस फर्क इतना है कि इन्हें कम ही लोग जानते और पहचानते हैं. इनकी कुछ खास फैन फॉलोइंग फिल्म इंडस्ट्री में रहकर बन नहीं पाई है.
लिन ने जिन फिल्मों में काम किया है, वो हैं 'रंगून', 'मैरी कॉम' और 'ओम् शांति ओम्'. इसके अलावा लिन ने 'हैट्रिक' में कैमियो रोल प्ले किया था. साथ ही विशाल भारद्वाज की फिल्म 'मटरू की बिजली का मन डोला' में भी एक छोटा सा रोल निभाया था. हालांकि, इन्हें इन फिल्मों से कुछ खास पहचान मिल नहीं पाई. सोशल मीडिया पर एक नजर दौड़ाएं तो लिन के 93 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. फूडी हैं. साथ ही इन्हें कुकिंग करने का भी शौक है.
पिछले दिनों लिन ने रणदीप हुड्डा के साथ दिवाली मनाई थी. एक्टर ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसके साथ उन्होंने फैन्स को कहीं न कहीं हिंट दे दिया था कि वो लिन के साथ रिलेशनशिप में हैं. इसके अलावा दोनों एक-दूसरे के बर्थडे पर भी पोस्ट शेयर करते नजर आए हैं.
लिन से पहले रणदीप के रहे इन एक्ट्रेसेस संग अफेयर्स रणदीप हुड्डा, 47 साल के हैं. लिन, 37 साल की हैं. पर एक्टर के लिन से पहले कई एक्ट्रसेस संग अफेयर रहा है. इसमें सबसे पॉपुलर तो सुष्मिता सेन के साथ रहा. दो साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया. पर जब ब्रेकअप हुआ तो रणदीप ने कहा था कि मेरी लाइफ बदल गई है. ब्रेकअप अच्छी चीज होती है. ब्रेकअप के बाद मैंने महसूस किया कि मैंने अपनी जिंदगी में डेटिंग को बहुत समय दे दिया था, जो मुझे नहीं करना चाहिए था.
रणदीप और सुष्मिता ने साल 2004 से 2006 तक एक-दूजे को डेट किया. दोनों की मुलाकात फिल्म 'कर्मा और होली' के सेट पर हुई थी. सुष्मिता सेन के बाद रणदीप का नाम एक्ट्रेस नीतू चंद्रा से जुड़ा. दोनों साल 2010 से 2013 तक रिलेशनशिप में रहे. दोनों की शादी करने की बात भी मीडिया में सामने आई थी. पर फिर जब इनका ब्रेकअप हुआ तो फैन्स का दिल टूट गया. इसके बाद रणदीप का नाम 'मर्डर 3' की को-स्टार अदिति राव हैदरी के साथ भी जुड़ा. कुछ समय तक साथ रहने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.