कभी बेचा दूध, कभी बने सिक्योरिटी गार्ड, सपनों की खातिर हुनरबाज आकाश ने सहे सारे दर्द
AajTak
आकाश सिंह हुनरबाज शो के विनर बन गए हैं. आकाश ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है, लेकिन आखिरकार आकाश का सपना सच हो गया है. आइए जानते हैं आकाश ने अपनी जिंदगी में किन-किन हालातों का सामना किया है.
सपने सच होने पर कितनी खुशी होती है, इस फीलिंग को इस समय हुनरबाज के विनर आकाश सिंह से बेहतर कोई नहीं जान सकता है. एक बड़ा आदमी बनने का सपना लिए आकाश जब बिहार से सपनों की नगरी मुंबई आए थे, तो उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लेकिन आकाश ने हार नहीं मानी, तमाम मुश्किल हालातों का सामना करते हुए वो अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाते गए और अपनी मेहनत के दम पर वो देश के सबसे बड़े रियलिटी शो हुनरबाज के विनर बन गए हैं.
मुंबई में नहीं थी आकाश के पास रहने की जगह
आकाश एक एरियल डांसर हैं. गरीबी के कारण वे पेड़, स्ट्रीट लाइट और पोल्स की मदद से प्रैक्टिस करते थे. मुंबई आने के बाद उनके पास अपना पेट भरने के भी पैसे नहीं होते थे. ऐसे में उन्होंने कई छोटी-मोटी जॉब करके अपने गुजारा किया.
एक इंटरव्यू में आकाश ने कहा- मैं साल 2018 में एक शो के ऑडिशन के लिए मुंबई आया था. लेकिन तब मैं अच्छा नहीं था, तो मैं सिलेक्ट नहीं हो पाया. मैं यहीं रहा और मैंने बहुत मेहनत की. मैं शिवाजी पार्क में प्रैक्टिस करता था.
Hunarbaaz Winner: बिहार के Akash Singh बने हुनरबाज के विनर, मिली चमचमाती ट्रॉफी और 15 लाख रुपये
आकाश के पास मुंबई में रहने की कोई जगह नहीं थी. ऐसे में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आकाश ने कहा- एक शख्स थे, जिन्होंने मुझे मंदिर में रहने की परमिशन दी. तब मैंने वहां कुछ लोगों से काम मांगा, ताकि मैं कुछ पैसे कमाकर अपना पेट भर सकूं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.