
कबूलनामा: इस महिला ने एक रात में 18 पुरुषों से बनाए संबंध, पति ने दिया ये रिएक्शन
Zee News
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला का कहना है कि उसने एक रात में 18 पुरुषों के साथ इंटिमेट रिलेशनशिप बनाए. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इस काम में महिला के पति ने भी उसका पूरा साथ दिया. महिला ने एक शो में यह कबूलनामा किया है.
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की एक महिला (Woman) ने ऐसा कबूलनामा किया है, जिसे सुनने के बाद आपका भी सिर चकरा जाएगा. एक शो में महिला ने बताया कि उसने एक से ज्यादा मर्दों के साथ संबंध बनाने की अपनी हसरत पूरी की और इस काम में पति ने भी उसका पूरा साथ दिया. महिला ने बताया कि वो एक रात में 18 पुरुषों के साथ इंटिमेट हो चुकी है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वालीं 30 वर्षीय लूइस (Louise) अपने ग्रुप सेक्स फैंटसी के सपने को पूरा करना चाहती थीं. उन्होंने इस बारे में अपने पति को बताया, तो उसने नाराज होने के बजाये लूइस का साथ दिया. जिस वक्त लुइस एक रात में 18 मर्दों से संबंध बना रही थीं, उनका पति उन्हें कंडोम प्रदान कर रहा था.