![कपड़ों में टांके-पिन मारकर काम चला रहीं Sunny Leone, कॉस्ट्यूम डिजाइनर से हुईं परेशान](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/sunny_leone-sixteen_nine.jpg)
कपड़ों में टांके-पिन मारकर काम चला रहीं Sunny Leone, कॉस्ट्यूम डिजाइनर से हुईं परेशान
AajTak
वीडियो में सनी लियोनी अपनी वैनिटी वैन में खड़ी हैं. यहां उनके साथ क्रू की दो लड़कियां और दो लड़के हैं, जिनमें से एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर है. वीडियो बनाने वाला शख्स सनी लियोनी से पूछ रहा है- 'क्या हो क्या रहा है ये? कॉस्ट्यूम डिजाइनर का प्रॉब्लम क्या है?' इसपर सनी जवाब देती हैं- 'मुझे नहीं पता. एक तरफ से ड्रेस बड़ा है एक तरफ से छोटा है.'
एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने कॉस्ट्यूम और कॉस्ट्यूम डिजाइनर से परेशान हो गई हैं. सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सनी लियोनी अपनी ड्रेस से परेशान हो गई हैं. सनी की ड्रेस का साइज नहीं है. एक तरफ से ड्रेस का साइज छोटा है तो दूसरे तरफ से बड़ा. ऐसे में सनी के कॉस्ट्यूम डिजाइनर और क्रू के दूसरे लोग ड्रेस ठीक करने में उनकी मदद कर रहे हैं.
More Related News