![कपूर खानदान के साथ Neetu Kapoor ने लंदन में मनाया बर्थडे, रणबीर-आलिया को किया मिस](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/neetu_kapoor_0-sixteen_nine.png)
कपूर खानदान के साथ Neetu Kapoor ने लंदन में मनाया बर्थडे, रणबीर-आलिया को किया मिस
AajTak
इन फोटोज में नीतू कपूर के साथ करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रीमा जैन संग तैमूर अली खान और घर के बाकी बच्चे भी नजर आए. फोटोज में नीतू और बाकी परिवार काफी खुश नजर आ रहे हैं.
नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के लिए 8 जुलाई का दिन खास था. इस दिन नीतू ने अपना 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. नीतू ने शनिवार को अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और कपूर परिवार के साथ मिलकर लंदन में अपना जन्मदिन मनाया. नीतू के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं.
कपूर परिवार संग नीतू का लंच
इन फोटोज में नीतू कपूर के साथ करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रीमा जैन संग तैमूर अली खान और घर के बाकी बच्चे भी नजर आए. फोटोज में नीतू और बाकी परिवार काफी खुश नजर आ रहे हैं. करिश्मा कपूर ने भी इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कई बढ़िया तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें नीतू को बर्थडे केक के साथ बैठे क्यूट-सी स्माइल देते हुए देखा जा सकता है.
नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ रेस्टोरेंट के बाहर पोज दे रही हैं. पूरे परिवार ने साथ मिलकर लंच में एन्जॉय किया. उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'फैमिली के साथ बर्थडे लंच.'
करीना ने शेयर किया फोटो
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नीतू कपूर के बर्थडे लंच की तस्वीर शेयर की. उन्होंने बताया कि कपूर परिवार ने बर्थडे सेलिब्रेशन में खास चाइनीज फूड एन्जॉय किया गया. फोटो में सैफ अली खान, नीतू कपूर और रीमा जैन साथ में पोज करते दिखे. करीना ने लिखा, 'जन्मदिन पर चाइनीज लंच जरूरी है.'