कपिल शर्मा पर भड़के मुकेश खन्ना, शो को बताया 'वल्गर', बोले- वो असभ्य आदमी...
AajTak
मुकेश खन्ना से इंटरव्यू में पूछा गया कि वो क्यों 'द कपिल शर्मा शो' और 'बिग बॉस' जैसे शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. इसपर अपनी बात रखते हुए मुकेश खन्ना ने कहा- कपिल एक शानदार कॉमेडियन, इसमें कोई दोराय नहीं. बस मेरी वाइब्रेशन्स उनके साथ मैच नहीं करती हैं.
मुकेश खन्ना, मनोरंजन की दुनिया के काफी टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार हैं. अपनी एक्टिंग स्किल्स के दम पर इन्होंने दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई है. 'शक्तिमान' जैसे सुपरहीरो की छवि इनकी 90 के दशक के लोगों के बीच बनी हुई है. मुकेश कभी भी अपनी बात को घुमा-फिराकर रखने पसंद नहीं करते. वो जो भी कहते हैं, एकदम सीधा तौर पर बोलते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा को 'असभ्य' बताया. साथ ही उनके शो को 'वल्गर' का टैग दिया.
मुकेश खन्ना ने रखा अपना पक्ष मुकेश खन्ना से इंटरव्यू में पूछा गया कि वो क्यों 'द कपिल शर्मा शो' और 'बिग बॉस' जैसे शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. इसपर अपनी बात रखते हुए मुकेश खन्ना ने कहा- कपिल एक शानदार कॉमेडियन, इसमें कोई दोराय नहीं. बस मेरी वाइब्रेशन्स उनके साथ मैच नहीं करती हैं. मैंने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से ये बात कही भी कि मैं कपिल शर्मा के साथ कम्फर्टेबल महसूस नहीं करता हूं. मुझे दोनों ही शो काफी 'वल्गर' लगते हैं.
"'कॉमेडी सर्कस' में ये लोग एक स्किट परफॉर्म करते थे. कपिल ने उसमें 'शक्तिमान' का कॉस्ट्यूम पहना. कपिल के सामने एक लड़की थी. साइड में एक बेड रखा था. मैंने कहा कि ये क्या तरीका है. हमने इस किरदार को इतने अच्छे से बनाया और तुम बेड के पास 'शक्तिमान' का कॉ्ट्यूम पहनकर क्या दिखाना चाह रहे हो. आप ये सब सिर्फ कॉमेडी के लिए कर रहे हो. मैं कृष्णा को कॉल की और पूछा. उसने कहा कि ये एक्ट वो करने वाला था, पर फिर कपिल ने इसे किया."
इसी इंटरव्यू में मुकेश ने एक और वाकया याद किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कपिल के साथ वो कम्फर्टेबल महसूस नहीं कर रहे थे. मुकेश ने कहा, "मैं और कपिल एक साथ एक ही इवेंट में आए. कपिल ने उस समय अपने करियर की शुरुआत की ही थी. कपिल, मेरे बराबर में 15-20 मिनट तक बैठा रहा और उसने मुझे ग्रीट तक नहीं किया. उसने अपना अवॉर्ड लिया और चला गया. कपिल मुझे बहुत असभ्य लगता है. जब कोई इस तरह बर्ताव करता है तो वो अपनी इज्जत गंवा चुका होता है. आप खुद को इतना बड़ा क्या ही समझते हो?"
बता दें कि कपिल शर्मा अपना कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर लेकर आए हैं. हर एपिसोड में जाने-माने सेलेब्स आते हैं और हंसी के ठहाके लगाते हैं. कपिल हर नए एपिसोड में कुछ अलग और नया करते दिखते हैं. पर मुकेश खन्ना को ये सब पसंद नहीं.
बीते साल बॉलीवुड की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ शामिल थे. फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी मेन लीड में शामिल थीं. हाल ही में एक्ट्रेस अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उस फिल्म ने उन्हें सही फिल्में चुनने के लिए सीख दी.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.