कनाडा में भारतीय लड़की की मौत, वॉक-इन ओवन में धधकते हुए मिले शरीर के अंग
Zee News
लड़की कुछ ही दिनों पहले भारत से कनाडा गई थी. वॉक इन स्टोर में उसके साथ उसकी मां भी काम किया करती थी. स्टोर में गुरसिमरन को न देखने पर उसकी मां ने उसकी तलाश शुरु की और कर्मचारियों से उसके बारे में पूछताछ की.
नई दिल्ली: कनाडा के हैलिफैक्स स्थित वॉलमार्ट में एक वॉक-इन ओवन के अंदर एक सिख भारतीय लड़की गुरसिमरन कौर की मौत का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है, हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि 19 साल की लड़की ओवन के अंदर कैसे चली गई. मामले को उलझाने वाली बात ये है कि इस वॉक इन ओवन को बाहर से बंद नहीं किया जा सकता है.
More Related News