![कटरीना से शादी की चाहत... एक्ट्रेस को बताता है My Wife! इस सिरफिरे फैन ने दी विक्की-कैट को धमकी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/whatsapp-image-2022-07-25-at-2.42.59-pm_0-sixteen_nine.jpeg)
कटरीना से शादी की चाहत... एक्ट्रेस को बताता है My Wife! इस सिरफिरे फैन ने दी विक्की-कैट को धमकी
AajTak
कटरीना कैफ और विक्की कौशल को धमकी देने वाला आरोपी शख्स मुंबई में ही रहता है. पुलिस ने आरोपी शख्स को आज गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शख्स से पूछताछ कर रही है.
कटरीना कैफ और उनके हसबैंड विक्की कौशल को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. एक शख्स सोशल मीडिया पर स्टार कपल को लगातार धमकियां दे रहा है. पुलिस ने अब धमकी देने वाले शख्स का पता लगा लिया है और उसे अपनी गिरफ्त में भी ले लिया है.
गिरफ्तार हुआ आरोपी
नई जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने मनविंदर सिंह नाम के शख्स को गिरफ़्तार किया है. मनविंदर पेशे से एक स्ट्रगलिंग एक्टर है. बताया जा रहा है कि मनविंदर सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का बड़ा फैन है. वे कटरीना से शादी करना चाहता था, इसीलिए पिछले कुछ महीनों से वो लगातार सोशल मीडिया पर कटरीना और विक्की कौशल को परेशान कर रहा था.
कटरीना और विक्की को धमकी देने वाला आरोपी शख्स मुंबई में ही रहता है. पुलिस ने आरोपी शख्स को आज गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शख्स से पूछताछ कर रही है.
इंस्टाग्राम पर आरोपी ने कटरीना को बताया वाइफ
पुलिस ने जिस आरोपी शख्स को अपनी गिरफ्त में लिया है, उसका इंस्टाग्राम अकाउंट देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम King Aditya Rajput🇮🇳VVIP लिखा हुआ है. प्रोफाइल बायो में शख्स ने खुद को एक्टर बताया हुआ है. सबसे शॉकिंग ये है कि इस शख्स ने बायो में My Girlfriend/Wife @katrinakaif लिखा है. आरोपी ने कटरीना की ऑफिशियल आईडी को भी टैग कर रखा है.