ओलंपिक मेडलिस्ट इमान खलीफ का सपोर्ट करके फंसी तापसी पन्नू! यूजर्स बोले- नहीं पता तो चुप रहो
AajTak
तापसी ने ओलंपिक के दौरान चर्चा में आई अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ पर बैन लगने की मांग को लेकर अपनी राय रखी है. इमान को सपोर्ट करते हुए तापसी ने अपनी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का जिक्र किया. मगर तापसी के स्टेटमेंट की वजह से वो अब ट्रोल्स के टारगेट में आ गई हैं. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू बेधड़क होकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. तापसी उन कलाकारों में से हैं जिनके पास राजनीतिक और सामाजिक घटनाओं को लेकर एक ओपिनियन होता है. अब तापसी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में हुई एक कंट्रोवर्सी पर अपना ओपिनियन दिया है, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
तापसी ने ओलंपिक के दौरान चर्चा में आई अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ और उनपर बैन लगने की मांग को लेकर अपनी राय रखी है. इमान को सपोर्ट करते हुए तापसी ने अपनी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का भी जिक्र किया. मगर तापसी के स्टेटमेंट की वजह से वो अब ट्रोल्स के टारगेट में आ गई हैं. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला...
तापसी ने क्या कहा? तापसी ने ANI के साथ इंटरव्यू में कहा 'मैंने इस सब्जेक्ट पर एक फिल्म की है. मैंने एक फिल्म की थी जिसका नाम 'रश्मि रॉकेट' था. ये एक फीमेल एथलीट के बारे में थी, जिसे हाई टेस्टोस्टेरोन लेवल की वजह से बैन कर दिया गया था. मैंने ऐसा रोल निभाया था और हमने अपनी राय रखी थी. मुझे जैसी फिल्में मिलती हैं उनकी ये खूबसूरती है कि मेरी फिल्में भी ऐसे मुद्दों पर बात करती हैं, जिनमें मैं पर्सनली यकीन रखती हूं, उनके बारे में बाहर कोई स्टेटमेंट दिए बिना.'
तापसी ने 'रश्मि रॉकेट' में अपने किरदार की बात करते हुए इमान वाले मुद्दे पर अपनी राय रखी. उन्होंने आगे कहा, 'ये मेरे कंट्रोल में नहीं है कि मेरे हॉर्मोन्स कैसे हैं. ऐसा नहीं है कि मैंने कोई सप्लिमेंट लिए हैं, ऐसा नहीं है कि मैंने कोई हॉर्मोन के इंजेक्शन लिए हैं, बस मैं ऐसे ही पैदा हुई हूं. फिल्म में हमारा पक्ष ये था कि बहुत सारे एथलीट ऐसे हैं जो बाकी एथलीट्स के मुकाबले एक बायोलॉजिकल फायदे के साथ पैदा हुए हैं.'
इसके बाद तापसी ने कई ओलंपिक मैडल जीत चुके उसैन बोल्ट और माइकल फेल्प्स का नाम लिया जिन्हें उनके शरीर की बनावट की वजह से बाकी एथलीट्स के मुकाबले कॉम्पिटीशन में फायदा मिला है. तापसी ने कहा, 'ये सब लोग बाकियों के मुकाबले एक बायोलॉजिकल फायदे के साथ पैदा हुए हैं तो इन सबको क्यों बैन नहीं किया जाता, सिर्फ उन्हें ही क्यों जिनके टेस्टोस्टेरोन लेवल हाई हैं? अगर उन्होंने (इमान ने) इस कॉम्पिटीशन के लिए इंजेक्शन या हॉर्मोन लिए हैं तो ये गैर कानूनी है और इसके लिए उन्हें बैन करना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं है, तो ये एक ऐसी चीज है जिसपर उसका कंट्रोल नहीं है और आपने उसे बैन कर दिया, जबकि वो हमेशा एक लड़की की तरह ही जीते आई है. तो मैंने फिल्म में ये किरदार निभाया है.'
क्या था इमान खलीफ का विवाद? पेरिस ओलंपिक में, महिला बॉक्सिंग की 66 किलोग्राम वेट कैटेगरी में गोल्ड मैडल जीतने वाली अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ के जेंडर को लेकर काफी विवाद हुआ था. उन्हें लेकर काफी भ्रामक जानकारियां भी इंटरनेट पर फैलीं, जिसके बाद लोग उन्हें बैन करने की मांग करने लगे.