
ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट पर देखा गया ये रहस्यमयी जीव, तस्वीरें हुई वायरल
Zee News
Mysterious Creatures in Australia: ऑस्ट्रेलिया के समुद्र में एक अजीब जीव पाया गया. इस जीव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. लोग इस रहस्यमयी जीव को देखकर हैरान हैं.
नई दिल्ली. समुद्र में लाखों जीव रहते हैं. इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिनके बारे में मनुष्य जानता तक नहीं है. ऐसा ही एक जीव ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट पर दिखा. इस रहस्यमयी जीव को देखकर लोग हैरान रह गए. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
जानकारी के अनुसार, ये रहस्यमयी जीव क्वींसलैंड के येप्पून में केम्प बीच पर लोगों ने देखा था. इसकी तस्वीरें नेटिव एनिमल्स (Australian Native Animals) नाम के फेसबुक ग्रुप पर सांझा की गईं, जिसके बाद लोगों ने इनको जमकर शेयर किया.