
ऐसी नौकरी कहां मिलेगी: आराम से लेटकर टीवी देखिए और घर ले जाइए इतने लाख
Zee News
ब्रिटेन की एक कंपनी ड्रीम जॉब ऑफर कर रही है. इस नौकरी में केवल आराम से सोना है और टीवी देखना है, इसके लिए आपको सालाना भारी-भरकम सैलरी भी मिलेगी. खास बात ये है कि आप घर से ही नौकरी कर सकते हैं, किसी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है.
लंदन: आराम पसंद लोगों के लिए नौकरी (Job) का एक गजब ऑफर है. आपको बस आराम से लेटे-लेटे टीवी पर अपना पसंदीदा प्रोग्राम देखना है और सैलरी आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी. सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो, लेकिन ये पूरी तरह सच है. खास बात ये है कि आप घर से ही यह नौकरी कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है.
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, लग्जरी बेड कंपनी ‘क्राफ्टेड बेड्स’ मैट्रेस टेस्टर (Mattress Tester) की नियुक्ति कर रही है. यानी वो लोग जो इस्तेमाल करके बताएंगे कि गद्दे कैसे हैं और उनमें क्या सुधार किया जाना चाहिए. इस जॉब के लिए कंपनी सालाना 24,000 पाउंड (करीब 25 लाख रुपये) का भुगतान करेगी. इस दौरान आपको साप्ताहिक आधार पर उच्च गुणवत्ता वाले गद्दे की टेस्टिंग करनी होगी.