
एलन मस्क को अदालत के सामने क्यों होना पड़ा पेश? जानिए क्या है ये मामला
Zee News
एलन मस्क टेस्ला की खरीद संबंधी ट्वीट मामले में अदालत में पेश हुए. यह मामला मस्क के सात अगस्त 2018 को किए गए दो ट्वीट से जुड़ा है.
नई दिल्ली: अरबपति कारोबारी एलन मस्क अपनी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला की खरीद के संबंध में किए गए 'भ्रामक' ट्वीट से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए अदालत में पेश हुए. यह मामला मस्क के सात अगस्त 2018 को किए गए दो ट्वीट से संबंधित है.
टेस्ला खरीदने को लेकर किए ट्वीट का मामला मस्क ने दोनों ट्वीट में कहा था कि उन्होंने टेस्ला को खरीदने के लिए पर्याप्त वित्त का इंतजाम कर लिया है. हालांकि, इस सौदे को कभी अमल में नहीं लाया जा सका. इसके बाद, टेस्ला के शेयर धारकों ने मस्क पर यह कहते हुए मुकदमा किया कि उनके ट्वीट से उन्हें भारी नुकसान पहुंचा.