'एनिमल' रिव्यू Live: फर्स्ट हाफ में ही बवाल है रणबीर कपूर का स्टाइल, संदीप रेड्डी ने सेट किया भौकाल
AajTak
फिल्म की शुरुआत में संदीप ने कहानी सेटअप करने में, फैमिली ड्रामा के इमोशंस बुनने में अपना पूरा समय लिया है. रणबीर कपूर के किरदार की साइकोलॉजी धीरे-धीरे स्क्रीन पर तैयार होती है. अपने पापा के प्यार के लिए तरसा एक लड़का, इस प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार है.
संदीप रेड्डी वांगा ने वादा किया था कि वो एक ऐसी वायलेंट फिल्म लेकर आएंगे, जैसी अभी तक इंडियन ऑडियंस ने नहीं देखी होगी. ‘एनिमल’ का फर्स्ट हाफ ही साबित करता है कि वांगा ने अपना वादा पूरा किया है. फिल्म का फर्स्ट हाफ ही लगभग पौने दो घंटे लंबा है. लेकिन ‘एनिमल’ का एक-एक मिनट जनता को बांधकर रखता है.
पर्दे पर छा गई एनिमल फिल्म की शुरुआत में संदीप ने कहानी सेटअप करने में, फैमिली ड्रामा के इमोशंस बुनने में अपना पूरा समय लिया है. रणबीर कपूर के किरदार की साइकोलॉजी धीरे-धीरे स्क्रीन पर तैयार होती है. अपने पापा के प्यार के लिए तरसा एक लड़का, इस प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार है. और इस ‘कुछ भी’ में वो कितना आगे जा सकता है, ये आपको फर्स्ट हाफ में ही पता चल जाता है. संदीप ने बड़े करीने से अपना स्क्रीनपले तैयार किया है. इसमें सबसे दिलचस्प चीज ये है कि पापा के प्यार के भूखे इस लड़के का नाम इंटरवल ब्लॉक तक रिवील नहीं किया गया है.
‘एनिमल’ के ट्रेलर में जो बड़े एक्शन सीक्वेंस दिख रहे हैं, वो इंटरवल तक ही निपट चुके हैं. अब यहां से देखना मजेदार हो गया है कि अगले हाफ में संदीप ने क्या क्रिएट किया है.
रणबीर की दमदार एक्टिंग ने जीता दिल रणबीर कपूर में संदीप को वो हीरो मिला है, जो उनके विजन को पूरी तरह पर्दे पर जी रहा है. रणबीर के टैलेंट पर कभी किसी को शक नहीं रहा, लेकिन एक प्रॉपर मसाला-एक्शन फिल्म में उनका लेवल बिल्कुल अलग ही है. फिल्म का लव स्टोरी पार्ट फर्स्ट हाफ में निपटा दिया गया है. अब सारा गेम सेकंड हाफ के लिए सेट है.
बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की अहम भूमिका संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी एनिमल में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में हैं. बॉबी फिल्म में विलेन के किरदार में हैं. रिलीज से पहले ही एनिमल को लेकर काफी बज बना हुआ था. रिलीज के साथ ही फिल्म ने साबित कर दिया कि फैंस के बीच उसका ये क्रेज बिल्कुल जायज था.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.