'एनिमल' देखकर रणबीर के फैन हुए ससुर महेश भट्ट, डायरेक्टर वांगा की तरीफ में कहा ये
AajTak
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. एक तरफ फिल्म जमकर कमा रही है, दूसरी तरफ इसकी आलोचना भी हो रही है. अब रणबीर के ससुर, फिल्ममेकर महेश भट्ट ने 'एनिमल' के बारे में बात की है. उन्होंने रणबीर के काम की तारीफ़ की है.
सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने थिएटर्स में जमकर कमाई की है. नई रिलीज 'डंकी' और 'सलार' के आने के बावजूद रणबीर की फिल्म अपनी जगह टिकी हुई है और अपने लिमिटेड स्पेस में अभी भी सॉलिड कलेक्शन कर रही है. एक तरफ तो फिल्म ब्लॉकबस्टर हो चुकी है, लेकिन वहीं इसकी आलोचना भी खूब हो रही है.
फिल्म के कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं और आलोचनाओं का माहौल गर्म है. 'एनिमल' के कई सीन, रणबीर के किरदार का बर्ताव और महिला किरदारों के ट्रीटमेंट के लिए बहुत सारे लोग फिल्म को गलत भी ठहरा रहे हैं. इन सारी चीजों के बीच अब आलिया भट्ट के पिता, वेटरन फिल्ममेकर महेश भट्ट ने 'एनिमल' को लेकर बात की है. उन्होंने अपने बेटे रणबीर के काम की जमकर तारीफ भी की.
महेश भट्ट ने 'एनिमल' को बताया 'दुर्लभ फिल्म' अपने दौर के सबसे रिस्क लेने वाले फिल्ममेकर्स में गिने जाने वाले महेश भट्ट ने मीडिया के साथ एक स्टेटमेंट शेयर करते हुए डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अप्रोच की भी तारीफ की. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार महेश भट्ट ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'एनिमल जैसी फिल्म सिनेमा में दुर्लभ है, जो मेनस्ट्रीम फिल्मों के कायदे इतने बोल्ड अंदाज में नकार देती है.'
भट्ट साहब अपने दामाद की परफॉरमेंस से भी बहुत खुश नजर आए. उन्होंने कहा, 'इस अनोखे बॉलीवुड जीव के रोल में रणबीर की परफॉरमेंस ने न सिर्फ गहराई आई है; बल्कि इस (परफॉरमेंस) की वजह से वो जीता-जागता और जीवन से भरा हुआ नजर आता है.'
डायरेक्टर की भी तारीफ महेश भट्ट ने अपे स्टेटमेंट में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को भी सराहा. उन्होंने आगे कहा, 'संदीप की दुस्साहस भरी फिल्ममेकिंग और रणबीर की एनर्जी, एक साथ मिलकर एक अभूतपूर्व सिनेमाई सफर पर ले जाते हैं जिसमें किसी तरह की कोई शर्मिंदगी नहीं है.'
'एनिमल' 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और फिल्म में रणबीर के साथ बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी के काम को बहुत पसंद किया जा रहा है. फिल्म से लोगों को शिकायतें भी हैं. मगर जनता ने फिल्म को जमकर प्यार दिया है. 'एनिमल' 27 दिन में बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का कलेक्शन करने के बहुत करीब है.