एनएसडी फॉर्म फाड़ा, प्रोड्यूसर से लिया पंगा, अपनी शर्तों पर जीता है ये एक्टर
AajTak
रजित कपूर का यह मानते हैं करियर में भले कम लेकिन क्वालिटी काम को ही तवज्जों दी हैं. हालांकि अपनी सख्त मिजाजी की वजह से भी उन्हें प्रोजेक्ट्स हाथों से गंवाने पड़े हैं.
एक्टर रजित कपूर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 35 साल हो चुके हैं. रजित ने इन 35 सालों में तकरीबन सौ फिल्में की होंगी. एक संपन्न परिवार से आने वाले रजित के लिए एक्टिंग का करियर चुनना आसान नहीं था. अपने पैशन को फॉलो करने के लिए उन्हें परिवार से बागवत करना पड़ा था.
अपने करियर के ग्राफ पर रजित कहते हैं, एक एक्टर के तौर पर कभी-कभी सोचता हूं कि यार मैं ये सब कैसे कर पाया.. अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है.. समय निकला जा रहा है.. मैंने पिछले 35 साल के करियर में करीब सौ तक प्रोजेक्ट्स ही किए होंगे. आप टीवी, फिल्में दोनों ही जोड़ लें, तो सौ के आसपास ही होंगे. वहीं मेरे समकालीन में ऐसे कई एक्टर होंगे, जिन्होंने 500 से भी ज्यादा फिल्में की हैं. मैंने उतनी फिल्में नहीं की हैं लेकिन वही किया है, जिसने मुझे उत्तेजित किया हो या प्रोत्साहित किया हो.. मेरे लिए एनर्जी किसी प्रोजेक्ट्स को देनी जरूरी है. मुझे लगना चाहिए कि मैं संभाल सकता हूं. वो मेरे लिए मायने रखता है. उसके लिए मैंने पूरी कोशिश की है. ऐसा नहीं है कि मेरे पास हर समय ऑफर्स का भंडार रहा हो. ऐसी भी कोई बात नहीं और न होती है.
एनएसडी के फॉर्म फाड़ दिए थे
रजित कहते हैं, दरअसल एक्टिंग मेरे लिए पैशन है. मुझे याद है जब मैंने परिवार के सामने एक्टर बनने की बात हुई थी. तो उस वक्त बहुत बवाल मचा था. पूरे परिवार से बगावत करनी पड़ी थी. गुस्से मैं आकर मैंनें एनएसडी में दाखिला फॉर्म को परिवार के सामने फाड़ लिया था. वो क्रांतिकारी स्वाभाव तो अब भी बरकरार है. वो क्रांतिकारी इंसान आज भी मेरे दिमाग के छूरियां चला रहा है. मैं ऐसा ही हूं. मेरे सोच मेरे विचार ही ऐसे हैं, अगर कुछ ठान लिया है, तो उस पर टूट पड़ते हैं और फिर टस से मस नहीं होते हैं.