एक ही नोट्स से 2 बहनों ने की UPSC की तैयारी, बड़ी को ऐसे मिली तीसरी तो छोटी ने हासिल की 21वीं रैंक
Zee News
दिल्ली की रहने वाली अंकिता जैन (Ankita Jain) और वैशाली जैन (Vaishali Jain) ने एक ही नोट्स से यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की तैयारी की, हालांकि इसके बावजूद बड़ी बहन अंकिता को तीसरी रैंक मिली, जबकि छोटी बहन वैशाली ने 21वीं रैंक हासिल की.
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पिछले महीने सिविल सेवा एग्जाम 2020 (CSE Exam 2020) के नतीजे घोषित किए थे, जिसमें बिहार के शुभम कुमार टॉपर रहे. वहीं दिल्ली की रहने वाली अंकिता जैन (Ankita Jain) ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि उनकी छोटी बहन वैशाली जैन (Vaishali Jain) को 21वीं रैंक मिली. इसके साथ ही दोनों ने आईएएस अफसर (IAS Officer) बनने का सपना पूरा किया.
खास बात है कि अंकिता जैन (Ankita Jain) और उनकी छोटी बहन वैशाली जैन (Vaishali Jain) ने एक ही नोट्स से यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की. दोनों ने अपनी जर्नी के दौरान एक-दूसरे को प्रेरित करने में मदद की. हालांकि इसके बावजूद बड़ी बहन अंकिता को तीसरी रैंक मिली, जबकि छोटी बहन वैशाली ने 21वीं रैंक हासिल की.
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?