![एक साथ दो चमत्कार: उड़ते विमान का Landing Gear गिरा, न नीचे किसी को चोट आई, न Plane को कोई नुकसान पहुंचा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/24/880119-landing.jpg)
एक साथ दो चमत्कार: उड़ते विमान का Landing Gear गिरा, न नीचे किसी को चोट आई, न Plane को कोई नुकसान पहुंचा
Zee News
अमेरिका में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब उड़ते विमान का लैंडिंग गियर नीचे जमीन पर आ गिरा. गनीमत रही कि जिस वक्त लैंडिंग गियर नीचे गिरा, वहां कोई नहीं था. वहीं, पायलट ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए बिना लैंडिंग गियर के विमान को सुरक्षित नीचे उतार लिया.
वॉशिंगटन: अमेरिका (America) में उड़ान के दौरान एक विमान का लैंडिंग गियर (Landing Gear) नीचे गिर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. न जमीन पर कोई लैंडिंग गियर का निशाना बना और न ही बिना गियर के लैंडिंग में विमान को कोई नुकसान पहुंचा. हालांकि, जिस जगह लैंडिंग गियर गिरा वहां गड्ढा जरूर बन गया. इस बारे में गोरहम पुलिस डिपार्टमेंट (Gorham Police Department) ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है. गोरहम पुलिस (Gorham Police) ने इस घटना को चमत्कार करार देते हुए बताया है कि उड़ान के दौरान विमान ने अपना लैंडिंग गियर (Landing Gear) खो दिया और बिना पहिया के गोल्फ कोर्स फेयरवे पर उतरा. गनीमत रही कि इस हादसे में जमीन पर या हवा में इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. लैंडिंग गियर एक निजी स्वामित्व वाले ट्विन इंजन विमान से गिर गया था, जो पोर्टलैंड इंटरनेशनल जेटपोर्ट (International Jetport, Portland) पर उतरने की कोशिश कर रहा था.More Related News