![एक साथ दिखे 27 चंद्रमा, जेम्स वेब ने यूरेनस के छल्ले और उपग्रहों की पहली तस्वीर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/04/07/1710295-nasa-s-james-webb.jpg)
एक साथ दिखे 27 चंद्रमा, जेम्स वेब ने यूरेनस के छल्ले और उपग्रहों की पहली तस्वीर
Zee News
Uranus: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की कीमत 10 अरब डॉलर है. इसकी क्षमता अंतरिक्ष में भेजे गए पुराने टेलीस्कोप वोयाजर से कई गुना बेहतर है. इस तस्वीर को देखकर वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे पहले यूरेनस कभी इतना बेहतर नहीं दिखा.
लंदन: Uranus: नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने यूरेनस यानी अरुण ग्रह की पहली तस्वीर को कैप्चर किया है. इस तस्वीर में इस विशाल बर्फीले ग्रह के अदृश्य छल्ले और 27 चंद्रमा नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे पहले यूरेनस कभी इतना बेहतर नहीं दिखा.
More Related News