![एंटीगुआ छोड़कर क्यों भागा था Mehul Choksi? वहां के PM ने 'राज' से उठा दिया पर्दा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/30/835611-mehul-choksi.jpg)
एंटीगुआ छोड़कर क्यों भागा था Mehul Choksi? वहां के PM ने 'राज' से उठा दिया पर्दा
Zee News
मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) एंटीगुआ छोड़कर क्यों भागा था, इसका खुलासा हो गया है. एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने एक इंटरव्यू में इस राज से पर्दा उठाया है.
नई दिल्ली: भारत से फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) डोमिनिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन (Gaston Browne) ने एक इंटरव्यू में कहा कि भगोड़ा मेहुल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डोमिनिका (Dominica) ट्रिप पर गया था, इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने आगे कहा कि मेहुल चोकसी ने गलती की है. एंटीगुआ में वह एक नागरिक है, हम उसे निर्वासित नहीं कर सकते. वह शायद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रात का खाना खाने या 'अच्छा समय' बिताने के लिए पड़ोसी डोमिनिका में बोट से गया था, लेकिन उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब उसे भारत को सौंपा जा सकता है क्योंकि वो पहले एक भारतीय नागरिक था.More Related News