![एंटीगुआ के PM की अपील, 'चोकसी को डोमिनिका से सीधे भारत भेज दिया जाना चाहिए'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/03/838806-mehul-choksi.jpg)
एंटीगुआ के PM की अपील, 'चोकसी को डोमिनिका से सीधे भारत भेज दिया जाना चाहिए'
Zee News
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक बैठक में माना गया कि चोकसी अब डोमिनिका की ‘समस्या’ है और अगर वह एंटीगुआ एंड बारबूडा वापस आता है तो कैरीबियाई देश के लिए ‘समस्या फिर लौट आएगी.
नई दिल्ली: एंटीगुआ एंड बारबूडा के मंत्रिमंडल ने एक बैठक में निर्णय लिया कि भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को डोमिनिका से सीधे भारत वापस भेज दिया जाना चाहिए. मंत्रिमंडल के निर्णय के बारे में स्थानीय ने लिखा कि ‘चोकसी से जुड़ा मामला’ बुधवार को हुई बैठक में चर्चा के विषयों में से एक था. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक बैठक में माना गया कि चोकसी अब डोमिनिका की ‘समस्या’ है और अगर वह एंटीगुआ एंड बारबूडा वापस आता है तो कैरीबियाई देश के लिए ‘समस्या फिर लौट आएगी.’ एंटीगुआ एंड बारबूडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउने की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी मंत्री डिजिटल रूप से शामिल हुए.More Related News