![ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर को बर्थडे विश कर बनाया 'वॉर 2' के लिए माहौल, बोले- 'युद्धभूमि में इंतजार करूंगा'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202305/hrithik_roshan_jr_ntr-sixteen_nine.jpg)
ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर को बर्थडे विश कर बनाया 'वॉर 2' के लिए माहौल, बोले- 'युद्धभूमि में इंतजार करूंगा'
AajTak
RRR स्टार जूनियर एनटीआर आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया. ऋतिक ने जूनियर एनटीआर को ऐसे विश किया कि माहौल ही बदल गया. उनकी विश से ये भी कन्फर्म हो गया है कि 'वॉर 2' में दोनों धमाकेदार स्टार आमने-सामने होने वाले हैं.
नन्दामुरी तारक राम राव यानी जूनियर एनटीआर आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. जूनियर एनटीआर, तेलुगू सिनेमा में अपने दादा सीनियर एनटीआर की लीगेसी को तो कई सालों से आगे बढ़ा रहे हैं. मगर ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR से उनकी पॉपुलैरिटी एक अलग लेवल पर पहुंच गई है. RRR से उनकी न सिर्फ पैन इंडिया फॉलोइंग बढ़ी, बल्कि ग्लोबल लेवल पर जनता उनके काम की फैन हुई है.
हाल ही में ऐसी खबरें आईं कि जूनियर एनटीआर अब अपना ग्रैंड बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया कि ऋतिक रोशन की शानदार ब्लॉकबस्टर 'वॉर' के सीक्वल में जूनियर एनटीआर की एंट्री होने जा रही है. बीच में ऐसी रिपोर्ट्स भी आईं कि ये बात केवल अफवाह है और 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर की एंट्री नहीं हो रही. लेकिन अब जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर ऋतिक रोशन ने अपनी विश से ये साफ हिंट कर दिया है कि 'वॉर 2' में दोनों स्टार्स साथ आने वाले हैं.
जूनियर एनटीआर के लिए ऋतिक की विश ऋतिक ने जूनियर एनटीआर उर्फ तारक को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे तारक! इस खुशी भरे दिन और आने वाले एक्शन भरे साल के लिए मेरी शुभकामनाएं. युद्धभूमि पर तुम्हारा इंतजार रहेगा मेरे दोस्त. दुआ है कि तुम्हारे दिन खुशियों और शांति भरे हों.' ऋतिक ने अपनी पोस्ट के साथ आंख मारने वाला इमोजी लगाते हुए आगे लिखा, 'हमारी अगली मुलाकात तक.' उन्होंने तेलुगू में भी जूनियर एनटीआर को जन्मदिन के लिए बधाई दी.
'वॉर 2' की तैयारी है शुरू रिपोर्ट्स में सामने आया था कि इस साल के अंत तक ऋतिक और जूनियर एनटीआर 'वॉर 2' के लिए शूट शुरू करने वाले हैं. दोनों स्टार्स को उनकी जबरदस्त ऑनस्क्रीन एनर्जी के लिए जाना जाता है. ऐसे में एक ही फिल्म में दोनों का साथ आना फैन्स के लिए एक जबरदस्त ट्रीट होगी. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर का किरदार निगेटिव शेड्स वाला होगा. इसलिए दोनों को स्क्रीन पर फेस-ऑफ में देखना थिएटर्स का माहौल ही बदल देगा.
जूनियर एनटीआर की बात करें, तो उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी अगली फिल्म का टाइटल कन्फर्म किया गया है. उनकी 30वीं फिल्म जिसे फैन्स JrNTR 30 कह रहे थे, उसका टाइटल अब 'देवरा' फाइनल कर दिया गया है. तेलुगू में इस शब्द का मतलबी होता है देव या भगवान. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी नजर आने वाले हैं. इसके बाद तारक, KGF बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म में लीड रोल में दिखेंगे.