
उमरा के लिए सऊदी अरब जाने वाले ना करें ये ग़लती, वरना लगेगा करीब 2 लाख रुपए का जुर्माना
Zee News
सऊदी अरब की कौमी सलामती टीम की तरफ से ट्वीट करके कहा गया है कि ये जुर्माना उस शख्स पर लगेगा जो इजाज़त लिए बिना मस्जिद अल-हरम में उमरा के लिए दाखिल होगा.
मक्का: सऊदी अरब की हुकूमत ने मक्का में मस्जिद अल-हरम में दाखिल होने के सिलसिले में एक बड़ा ऐलान किया है. हुकूमत की तरफ से ऐलान किया गया है कि जो हुक्काम की इजाज़त के बगैर मक्का में उमरा इबादत करने की कोशिश करेंगे, उन पर 10 हज़ार रियाल यानी 2,666 डॉलर का जुर्माना लगेगा. इंडियन रुपये में इस खतीर रकम की मालियत करीब 2 लाख है. ये जानकारी सऊदी अरब की कौमी सलामती टीम ने ट्वीट कर दी है. مخالفة من يضبط قادمًا لأداء العمرة ودخول الحرم المكي الشريف دون تصريح. सऊदी अरब की कौमी सलामती टीम की तरफ से ट्वीट करके कहा गया है कि ये जुर्माना उस शख्स पर लगेगा जो इजाज़त लिए बिना मस्जिद अल-हरम में उमरा के लिए दाखिल होगा. सऊदी की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने कहा है कि ये कदम उमरा के दौरान कोरोना वायरल के फैलाव पर काबू हासिल करने के लिए उठाया गया है.