उपहार में मिले 18 करोड़ रुपये के हार के लिए इमरान खान ने किया घपला, लगे गंभीर आरोप
Zee News
Imran Khan Pakistan: पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ 'गिफ्टेड नेकलेस' बेचने के मामले में जांच शुरू की है.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ 'गिफ्टेड नेकलेस' बेचने के मामले में जांच शुरू की है. 24न्यूज एचडी टीवी चैनल के अनुसार, पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने 'तोशखाना' (राज्य उपहार भंडार) से संबंधित एक गिफ्ट में दिए गए हार की बिक्री की जांच शुरू कर दी है.
एक जौहरी को 18 करोड़ रुपये में हार बेचा रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक जुल्फी बुखारी के माध्यम से लाहौर में एक जौहरी को 18 करोड़ रुपये में हार बेचा गया था. जानकारों के मुताबिक सार्वजनिक उपहारों को आधी कीमत देकर निजी कोठरी में रखा जा सकता है लेकिन इमरान खान ने कुछ लाख जमा कर दिए जो कि अवैध था.