![उत्तर और South Korea में फिर बनी बात, एक साल बाद आपस में बहाल किए संचार माध्यम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/27/883100-north-korea-south-korea.jpg)
उत्तर और South Korea में फिर बनी बात, एक साल बाद आपस में बहाल किए संचार माध्यम
Zee News
उत्तर (North Korea) और दक्षिण कोरिया (South Korea) ने काफी समय से निलंबित चल रहे संचार के माध्यमों (Communication System) को बहाल कर लिया है. दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के राजी होने के बाद इस संबंध में फैसला लिया गया.
सियोल: उत्तर (North Korea) और दक्षिण कोरिया (South Korea) की तनातनी जगजाहिर है. दोनों के रिश्ते कभी गरम तो कभी नरम बने रहते हैं. अब दोनों देशों ने काफी समय से निलंबित चल रहे संचार के माध्यमों (Communication System) को बहाल कर लिया है. दोनों देशों की सरकारों ने मंगलवार को यह बात कही.More Related News