
इस Village में 100 साल से ज्यादा जीते हैं लोग, जानें क्या है बुजुर्गों की अच्छी Health का मंत्र?
Zee News
How to Live Long Life: आज के भागदौड़ और टेंशन भरी लाइफ की वजह से लोगों की औसत उम्र काफी कम होती जा रही है, लेकिन इटली में एक ऐसा गांव है जहां ज्यादातर लोग 100 साल से अधिक जीते हैं.
नई दिल्ली: भागदौड़ और टेंशन भरी लाइफ की वजह से लोगों की औसत उम्र काफी कम होती जा रही है, लेकिन इटली में एक ऐसा गांव है जहां ज्यादातर लोग 100 साल से अधिक जीते हैं. इटली के सार्दिनिया प्रांत (Sardinia Region) के पहाड़ी इलाके में स्थित पेरडैसडेफोगु (Perdasdefogu) गांव की चर्चा दुनियाभर में वहां के लोगों की उम्र की वजह से होती है. पेरडैसडेफोगु (Perdasdefogu) गांव की आबादी करीब 1740 है और अभी यहां करीब 8 लोग 100 साल से अधिक उम्र के हैं. इसी साल 5 लोगों ने 100 साल की उम्र पार की है, जबकि आने वाले दो साल में 10 और लोग 100 साल के हो जाएंगे. इस गांब में अधिकतर परिवारों के 4-5 लोगों की मौत 100 साल जीने के बाद ही हुई है.