इस Purple-Pink Diamond ने तोड़े दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी नीलामी के रिकॉर्ड, 213 करोड़ रुपये लगी कीमत
Zee News
नीलामी घर क्रिस्टीज ने हाल ही में एक बैंगनी-गुलाबी हीरे की नीलामी की है, जिसे दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी कीमत मिली है. इस हीरे को एक एशियाई व्यक्ति ने 213 करोड़ रुपये में खरीदा है.
हॉन्ग कॉन्ग: हाल ही में बिके एक हीरे ने दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी का रिकॉर्ड बना दिया है. 15.81 कैरेट का यह बैंगनी-गुलाबी हीरा (Purple-Pink Diamond) हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) में 29.3 मिलियन अमरीकी डालर (213 करोड़ रुपये) में बिका है. प्लेटिनम की अंगूठी पर लगे इस बैंगनी-गुलाबी हीरे का नाम 'द सकुरा' (The Sakura) है. इसकी नीलामी ऑक्शन हाउस Christie's ने की है. क्रिस्टीज ने बताया है कि इस हीरे को रविवार को एक एशियाई व्यक्ति ने खरीदा है और यह एक निजी खरीदार है. हालांकि इससे ज्यादा विवरण का खुलासा अब तक नहीं किया गया है.More Related News