
इस Dog की खुल गई किस्मत, जल्द बनने वाला है करोड़ों का मालिक; जानें क्या है मामला
Zee News
अमेरिका में रहने वाले वाले एक डॉग की किस्मत खुल गई है. वो जल्द ही करोड़ों का मालिक बनने वाला है. दरअसल, डॉग की मालकिन टॉप प्लेबॉय मॉडल है और वो अपनी पूरी संपत्ति उसके नाम करने वाली हैं. मॉडल ने इसके लिए वकीलों से बात भी शुरू कर दी है.
वॉशिंगटन: कहते हैं ‘हर कुत्ते का दिन आता है’. अमेरिका में रहने वाले एक पालतू डॉग (Pet Dog) पर ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है क्योंकि वो करोड़पति बनने वाला है. दरअसल ये प्लेबॉय मॉडल जू इसेन (Playboy Model Ju Isen) का डॉग ‘फ्रांसिस्को’ है और उन्होंने अपनी पूरी प्रॉपर्टी डॉग के नाम करने की घोषणा की है. मॉडल का कहना है कि ‘फ्रांसिस्को’ उनके लिए सबकुछ है और वो अपनी 15 करोड़ की संपत्ति उसके नाम कर रही हैं.
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्लेबॉय मॉडल जू इसेन (Ju Isen) अपने डॉग को अपना वारिस घोषित करने के लिए वकीलों से बात कर रही हैं. जू के दो अपार्टमेंट और उनकी दो कारें भी ‘फ्रांसिस्को’ के नाम की जाएंगी. बता दें कि ब्राजील की मॉडल जू इशेन लंबे वक्त से अमेरिका में रह रही हैं और वह प्लेब्वॉय मैग्जीन की टॉप मॉडल में गिनी जाती हैं.