
इस British Woman को हुआ अपने 'अपहरणकर्ता' Aliens से प्यार, कई बार UFO में बैठाकर ले जाने का किया दावा
Zee News
ब्रिटिश महिला अब्बी बेला ने कहा कि मुझे धरती के मर्द पसंद नहीं आते, एलियंस बिल्कुल अलग और प्यारे हैं. उन्होंने कई बार मेरा अपहरण किया, लेकिन कभी नुकसान नहीं पहुंचाया. मुझे एलियंस के साथ अपनी अगली डेट का बेसब्री से इंतजार है. बेला का दावा है कि उनका 50 से ज्यादा बार अपहरण किया गया.
लंदन: ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला ने एलियंस (Aliens) को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. महिला का कहना है कि एलियंस ने कई बार उसका अपहरण किया है और वह उनसे प्यार करने लगी है. एक्टिंग की दुनिया से जुड़ीं अब्बी बेला (Abbie Bela) का कहना है कि अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) में बैठकर आए एलिएंस कई बार उन्हें बेडरूम से उठाकर ले गए हैं. हालांकि, एलियंस ने उन्हें कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. बेला ने कहा कि चूंकि उनका अपहरण होते किसी ने नहीं दिखा, इसलिए कोई इस पर विश्वास नहीं करेगा. ब्रिटेन निवासी अब्बी बेला का दावा है कि एलियंस (Aliens) उनका 50 से अधिक बार अपहरण कर चुके हैं और इस महीने भी वो उन्हें UFO में बैठाकर कहीं ले गए थे. बेला ने कहा कि सबसे पहले एलियंस ने उन्हें तब अगवा किया था, जब वो छोटी बच्ची थीं. अब उनकी उम्र 50 साल हो गई है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, बेला ने अपने हाथों पर बने जख्म के कई निशानों को दिखाते हुए दावा किया है कि ये निशान उन्हें एलियंस ने अपहरण के दौरान दिए थे. बता दें कि एलिएंस को लेकर पहले भी अजीबोगरीब दावे किए जा चुके हैं, लेकिन उनकी सच्चाई अब तक पता नहीं चल पाई है.