
इस रेस्टोरेंट में खाने से हो जाएंगे मालामाल, जानिए कहां मिल रहा है ये गजब का ऑफर
Zee News
Salary For Tasting Food: रेस्टोरेंट खाना खाने के लिए आपको अच्छी सैलरी देगा. इसके लिए आपको हफ्ते में सिर्फ एक बार रेस्टोरेंट जाना होगा और खाना खाना होगा.
लंदन: रेस्टोरेंट में टेस्टी खाना खाना किसे पसंद नहीं है लेकिन अगर आपको खाना खाने के लिए सैलरी मिलने लगे तो कितना अच्छा होगा. हां ऐसा सच में हो सकता है. इसके लिए आपको सिर्फ यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के यॉर्कशायर के द बॉटनिस्ट बार एंड रेस्टोरेंट (The Botanist Bar And Restaurant) में खाना खाना होगा और बताना होगा कि खाना कैसा है? द मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, द बॉटनिस्ट बार एंड रेस्टोरेंट ने एक स्कीम निकाली है, जिसके तहत ऐसे शख्स को चुना जाएगा जो रेस्टोरेंट में संडे का लंच करेंगे और उन्हें इसके लिए पैसे दिए जाएंगे. शख्स को लंच में फुल प्लेट Roast Potatoes खाना होगा.