![इस देश में हो रही लड़ाकों की भर्ती, 'जॉब' के लिए पाक से पहुंचे 10 हजार मुजाहिद्दीन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/12/19/994316-mujahideen.jpg)
इस देश में हो रही लड़ाकों की भर्ती, 'जॉब' के लिए पाक से पहुंचे 10 हजार मुजाहिद्दीन
Zee News
जहां भारत से इंजीनियर-डॉक्टर विदेशों में जाते हैं, उसी तरह पाकिस्तान के आतंकी और लड़ाके दूसरे देशों में जाते हैं. यह बात एक बार फिर सही साबित हुई है.
वाशिंगटन: पाकिस्तान दुनिया में आतंकियों का गढ़ है. इसलिए जब दुनिया के किसी देश को लड़ाकों की जरूरत होती है तो वह पाकिस्तान की ओर देखता है. जहां भारत से इंजीनियर-डॉक्टर विदेशों में जाते हैं, उसी तरह पाकिस्तान के आतंकी और लड़ाके दूसरे देशों में जाते हैं. यह बात एक बार फिर सही साबित हुई है.
दरअसल तालिबान पड़ोसी पाकिस्तान से हजारों लड़ाकों की भर्ती कर रहा है क्योंकि वह अफगानिस्तान में अपना नियंत्रण मजबूत करना चाहता है. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चार महीनों में हजारों तालिबान लड़ाके और समर्थक पाकिस्तान से अफगानिस्तान में आए हैं. कई प्रभावशाली मौलवियों और कमांडरों की पहल पर यह सब हो रहा है.