![इस देश में सेलिब्रेट होता है 'नरक के द्वार' खुलने का त्यौहार, भूखे भूतों को खिलाया जाएगा खाना](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/10/09/1360879-cambodian-festival.jpg)
इस देश में सेलिब्रेट होता है 'नरक के द्वार' खुलने का त्यौहार, भूखे भूतों को खिलाया जाएगा खाना
Zee News
महोत्सव में 15 दिनों के लिए 'नरक के द्वार' खुलते हैं. कहा जाता है कि इस कम्बोडियन त्यौहार में नरक से चार प्रकार के भूतों को छोड़ा जाता है. वे जीवित परिवारों को परेशान करने के लिए भेजे जाते हैं, जब तक कि उन्हें अच्छी तरह से खिलाया न जाए.
लंदन: कंबोडिया में हो रहे एक त्यौहार में नर्क के द्वार खुलने और बुरी आत्माओं के भूतों को मुक्त होने का जश्न मनाया जा रहा है. महोत्सव में 15 दिनों के लिए 'नरक के द्वार' खुलते हैं. ताकि लोग भूखे भूतों को खाना खिला सकें. इस त्यौहार के बारे में जानकर आपको जरूर भारत में मनाए जाने वाले पितृ पक्ष की याद आएगी.
क्या है मान्यता कहा जाता है कि इस कम्बोडियन त्यौहार में नरक से चार प्रकार के भूतों को छोड़ा जाता है क्योंकि नरक के द्वार खुले होते हैं और जीवित परिवारों को परेशान करने के लिए भेजे जाते हैं, जब तक कि उन्हें अच्छी तरह से खिलाया न जाए.