
इस देश में आई कोरोना की पांचवीं लहर, स्वास्थ्य मंत्री की चेतावनी
Zee News
वैज्ञानिकों का मानना है कि फ्रांस में महामारी की यह पांचवीं लहर पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है.
नई दिल्ली: यूरोपीय देश फ्रांस कोरोना महामारी की पांचवीं लहर के मुहाने पर पहुंच गया है. वैज्ञानिकों का मानना है कि फ्रांस में महामारी की यह पांचवीं लहर पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है.
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने देश में कोरोना महामारी की पांचवीं लहर के शुरुआत की पुष्टि की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये लहर खतरनाक प्रतीत हो रही है. लेकिन हम कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन कर इसका सामना कर सकते हैं.