
इस जगह मनाया जाता है Sex Festival, हैरान कर देने वाला है चलन
Zee News
Sex Festival In Sweden: सेक्स फेस्टिवल में लोग अपने लवर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. इसके अलावा भी यहां कई तरह की सुविधाएं होती हैं.
स्टॉकहोम: आपने कई तरह के अजीबोगरीब फेस्टिवल के बारे में सुना होगा लेकिन स्वीडन एक ऐसा देश है जहां सेक्स फेस्टिवल (Sex Festival) मनाया जाता है. इस सेक्स फेस्टिवल में केवल कपल्स की एंट्री ही होती है. सिंगल लोगों को इसमें शामिल होने की इजाजत नहीं होती है. द सन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार ये सेक्स फेस्टिवल स्वीडन के Molkom में मनाया गया. सेक्स फेस्टिवल में कपल्स के लिए Transformational Workshops, म्यूजिक, डांस करने और लवर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की व्यवस्था होती है. सेक्स फेस्टिवल में कपल्स को कई तरह की एक्टिविटी में भाग लेना होता है. सेक्स फेस्टिवल एक हफ्ते तक चलता है.