
इसराइल से नेतन्याहू का जाना लगभग तय: 8 पार्टियां मिलकर बनाएंगी सरकार, अरब इस्लामी राम पार्टी भी शामिल
Zee News
इसराइल के सबसे लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री रहने वाले बिन्यामिन नेतन्याहू की विदाई का रास्ता साफ हो गया है. क्योंकि नेतन्याहू के मुखालिफीन के बीच गठबंधन सरकार बनाने को लेकर इत्तेफाक राए बन गई है.
इजराइल के विपक्षी नेता यायर लैपिड ने ऐलान किया है कि कि गठबंधन सरकार बनाने के लिए एक समझौता किया गया है, जो देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे बेंजामिन नेतन्याहू के 12 साल के शासन को समाप्त कर देगा. सरकार बनाने के लिए बनाए गए 8 पार्टियों के गठबंधन में अरब इस्लामी राम पार्टी (Arab Islam Ram Party) भी शामिल है. अरब इस्लामी राम पार्टी के नेता मंसूर अब्बास ने सहाफियों से कहा, ये बेहद मुश्किल फ़ैसला था, हमारे बीच कई मतभेद थे, लेकिन इत्तेफाक राए पर पहुँचना अहम था." बीबीसी की खबर के मुताबिक मंसूर अब्बास ने कहा कि समझौते में कई ऐसी चीजें हैं जिनसे अरब समाज को फ़ायदा होगा.