'इम्यूनिटी बहुत लो है, खुद को रेडियोथेरेपी के लिए कर रही हूं तैयार', ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर Chhavi Mittal की लेटेस्ट पोस्ट
AajTak
छवि मित्तल ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए फैन्स को जानकारी दी कि वह आने वाले सोमवार से रेडियोथेरेपी शुरू करने वाली हैं. छवि मित्तल लिखती हैं, "कुछ दिन ऐसे जा रहे हैं जहां मैं खुद को काफी एनर्जिटिक महसूस करती हूं.
टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) कई कैंसर सर्वाइवर्स के लिए इंस्पीरेशन हैं. इस समय एक्ट्रेस रिकवरी स्टेज पर हैं. पिछले महीने छवि मित्तल की ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हुई है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने बताया था कि आखिर वह कितने दर्द में हैं और उससे डील कर रही हैं. आगे लाइफ में अभी उनके लिए और भी बहुत सारे चैलेंजेज हैं, जिनका वह बेबाकी के साथ सामना करेंगी और लाइफ को खुशी-खुशी जिएंगी.
छवि ने शेयर की पोस्ट छवि मित्तल ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए फैन्स को जानकारी दी कि वह आने वाले सोमवार से रेडियोथेरेपी शुरू करने वाली हैं. छवि मित्तल लिखती हैं, "कुछ दिन ऐसे जा रहे हैं जहां मैं खुद को काफी एनर्जिटिक महसूस करती हूं. वहीं, कुछ दिन ऐसे जाते हैं जहां मैं खुद को मरे हुए के समान महसूस करती हूं. इस समय मेरी इम्यूनिटी पूरी तरह से लो है. ठंडा पानी पीती हूं तो मुझे गले में दर्द होने लगता है. एसी में बैठती हूं तो मुझे जुखाम हो जाता है और मुझे पता है कि कुछ अच्छा नहीं है. कई बार तो मुझे जिम जाना भी पसंद नहीं आता."
कैंसर सर्जरी के बाद छवि मित्तल ने लिया नया हेयर कट, अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज
छवि मित्तल आगे लिखती हैं कि आज वह दिन है. आज के दिन मैं खुद को रेडियोथेरेपी के लिए तैयार कर रही हूं. मैं झूठ नहीं बोलूंगी, लेकिन मुझे घबराहट हो रही है. तैयार कर रही हूं खुद को और नर्वस महसूस कर रही हूं, क्योंकि आने वाले सोमवार से मेरी रेडियोथेरेपी शुरू हो जाएगी. जो भी कैंसर वॉरियर्स हैं, खासकर वे जो कीमोथेरेपी करवा रहे हैं, यह आसान नहीं है, लेकिन यह हमारी लाइफ का अंत भी नहीं है. वहीं ठहरो. चलो सभी साथ आते हैं और इसपर जीत हासिल करते हैं.
ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी से पहले Chhavi Mittal ने हॉस्पिटल में किया डांस, लिखा- सर्जरी के लिए खुद को तैयार कर रही
छवि मित्तल अपनी कैंसर से लड़ाई को पूरी ताकत के साथ लड़ रही हैं. कुछ समय पहले छवि ने खुलासा किया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. बाद में उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी करवाई और अपनी जर्नी को फैन्स के साथ शेयर किया. छवि मित्तल लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए फैन्स को अपनी डेली लाइफ के अपडेट्स दे रही हैं.