इमरान खान ने पूर्व पत्नी रेहम खान को बताया माफिया, कहा- शरीफ परिवार कर सकता है ये काम
Zee News
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शरीफ परिवार ने 2018 के आम चुनावों के दौरान उनके खिलाफ एक किताब लिखने के लिए उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान के संदर्भ में 'एक महिला को भुगतान किया' था.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शरीफ परिवार ने 2018 के आम चुनावों के दौरान उनके खिलाफ एक किताब लिखने के लिए उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान के संदर्भ में 'एक महिला को भुगतान किया' था. बिना नाम लिए शरीफ परिवार और अपनी पूर्व पत्नी पर हमला बोलते हुए इमरान खान ने कहा कि 'माफिया' एक बार फिर अपने चरित्र हनन की तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि ये लोग ईद के बाद कुछ रिलीज कर सकते हैं.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने किताब के प्रकाशन के बाद पहली बार अप्रत्यक्ष रूप से किताब का जिक्र किया और वह भी मुल्तान में हुई एक रैली में. उन्होंने रैली में अपनी पहली पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ के बारे में भी कहा कि उन्हें अदालती मामलों से गुजरना पड़ा और यहूदी लॉबी की सदस्य होने का 'शरीफ माफिया' द्वारा लगाए गए आरोप का सामना करना पड़ा.