
इमरान को भाया भारत, तो मरियम को लगी मिर्ची, बोलीं- वहीं चलें जाएं खान
Zee News
पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा है कि अगर इमरान को भारत इतना पसंद है तो वहीं शिफ्ट क्यों नहीं हो जाते हैं.
इस्लामाबाद: इमरान खान ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में भारत की तारीफ में चंद लाइनें क्या कहीं, पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल आ गया है. विपक्षी पार्टियों ने इमरान खान को जमकर लताड़ लगाई है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा है कि अगर इमरान को भारत इतना पसंद है तो वहीं शिफ्ट क्यों नहीं हो जाते हैं.
मरियम नवाज ने कहा कि सत्ता जाते देख पागल हो रहे इस व्यक्ति (इमरान खान) को बताना चाहिए कि उन्हें किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी पार्टी ने ही बाहर का रास्ता दिखाया है. ज्ञात हो कि पाकिस्तान में जब से विपक्ष ने इमरान के खिलाफ मोर्चा खोला है, तब से वह कई बार भारत की विदेश नीति की तारीफ कर चुके हैं.