इतनी लग्जूरियस है Sonam Kapoor के बेटे की नर्सरी, Inside Photos देखकर रह जाएंगे दंग
AajTak
सोनम कपूर ने अपने नन्हे बेटे को नर्सरी को खास तौर पर डिजाइन कराया है. उन्होंने बेटे की नर्सरी की तस्वीरें शेयर करते हुए उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने इसे तैयार करने में मदद की है. सोनम के बेटे की नर्सरी में आपको काफी सारा वुडेन फर्नीचर देखने को मिलेगा.
सोनम कपूर इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. सोनम ने 20 अगस्त को अपने बेटे को जन्म दिया था. सोनम और उनके हसबैंड आनंद आहूजा ने अपने लिटिल प्रिंस का नाम वायु रखा है. सोनम ने अब अपने लाडले बेटे के लिए लग्जूरियस नर्सरी बनवाई है, जिसकी झलक ने उन्होंने फैंस संग शेयर की है.
इतनी लग्जूरियस है सोनम के बेटे की नर्सरी
सोनम कपूर ने अपने नन्हे बेटे को नर्सरी को खास तौर पर डिजाइन कराया है. उन्होंने बेटे की नर्सरी की तस्वीरें शेयर करते हुए उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने इसे तैयार करने में मदद की है. सोनम के बेटे की नर्सरी में आपको काफी सारा वुडेन फर्नीचर देखने को मिलेगा. बेबी वायु का रूम काफी पीसफुल वाइब्स दे रहा है, जहां किसी को भी सुकून फील हो सकता है.
नेचर से इंस्पायर्ड है थीम!
रूम में बड़ी सी पेंटिंग लगी हुई है, जो काफी कूल वाइब्स दे रही है. रूम में काफी सारा स्टोरेज स्पेस भी है और रॉकिंग चेयर भी रखी गई है. बेबी वायु के रूम को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिसमें बच्चे के रिलैक्स करने के साथ पैरेंट्स के आराम करने की भी स्पेस दी गई है.
रूम में हैं बड़ी सी विंंडो
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.