
इतनी पी ली कि खुद का नहीं रहा होश, पुलिस के साथ मिलकर खुद को घंटों खोजता रहा
Zee News
नशे में धुत शख्स को कतई होश नहीं रहा. वह खुद को ही भूल गया और पुलिस के साथ मिलकर घंटों अपने आप को ढुंढवाता रहा.
नई दिल्ली: शराब के नशे में आदमी जो न कर जाए कम है. टर्की के İnegöl शहर में नशे में धुत व्यक्ति ने ऐसा कारनामा किया कि जानकर हंसते-हंसते पेट दर्द कर जाए. शराब के नशे में धुत शख्स ने पुलिस को घंटों परेशान किया और पुलिस को भी अहससा ही नहीं था कि उसके साथ क्या हो रहा है. शख्स खुद को ही पुलिस के साथ घंटों ढूंढता रहा.
दरअसल, टर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बर्सा के इनगोल शहर का रहने वाला बेहान मुटलू (Beyhan Mutlu) नामक शख्स जगंल में दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. इसी दौरान वह जंगल में भटक गया. शख्स की पत्नी ने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन नहीं लगा. कुछ घंटों इंतजार के बाद पत्नी ने पुलिस को सूचना करना उचित समझा. इसके बाद पुलिस शख्स की तलाश में जुट गई.