
इजरायल-हमास युद्ध के बीच तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने की अमेरिका-ऑस्ट्रिया की तीखी आलोचना, कहा-बाइडेन के हाथ खून से रंगे हैं
Zee News
एर्दोगन ने कहा कि इजरायल का साथ देने वाले बाइडेन के हाथ खून से सने हैं. उन्होंने मौजूदा संघर्ष को लेकर अमेरिका और ऑस्ट्रिया की सीधे तौर पर कड़ी आलोचना की है.
अंकारा: इजरायल-हमास के बीच हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है. अमेरिका ने इजरायल-हमास से संयम बरतने और आम लोगों को निशाना न बनाने की अपील की है, तो तुर्की ने अमेरिका और ऑस्ट्रिया के खिलाफ हमला बोला है. तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के हाथ खून से रंगे हैं. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एर्दोगन ने कहा कि का साथ देने वाले बाइडेन के हाथ खून से सने हैं. उन्होंने मौजूदा संघर्ष को लेकर अमेरिका और ऑस्ट्रिया की सीधे तौर पर कड़ी आलोचना की है. एक खबर के मुताबिक एर्दोगन ने अपनी सरकार की कैबिनेट बैठक के दौरान बाइडेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इजरायल को हथियार बेचने को लेकर अमेरिका की आलोचना की.