![इजरायल-फिलिस्तीन में फिर शुरू हुई खूनी 'जंग', एक मार्च बना लड़ाई की वजह, जानिए क्यों](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/16/848539-israel.jpg)
इजरायल-फिलिस्तीन में फिर शुरू हुई खूनी 'जंग', एक मार्च बना लड़ाई की वजह, जानिए क्यों
Zee News
इससे पहले मई में 11 दिनों तक चले युद्ध में फिलिस्तीन के 253 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें 66 बच्चे भी शामिल थे. हमास के हमले में इजरायल के भी 13 लोगों की मौत हुई थी.
नई दिल्लीः इजरायल और फिलिस्तीन के बीच कुछ दिन पहले ही खूनी जंग थमने के बाद फिर से धमाकों की आवाज दुनिया को डराने लगी है. दोनों के बीच करीब 26 दिन पहले हुआ सीजफायर फिर से टूट गया है. इसी बीच इजरायल ने बुधवार को फिलिस्तीन में गाजा पट्टी में फिर बम बरसाए हैं. इजरायल की सेना ने आरोप लगाया है कि गाजा की तरफ से इजरायल पर विस्फोटक भरे गुब्बारे छोड़े जा रहे थे. इसी के जवाब में ये कार्रवाई की गई है. इजरायल ने दिया ये बयान इजरायल की सेना ने मीडिया को बताया है कि उन्होंने हमास (इजरायल इसे आतंकी संगठन मानता है) के ठिकानों पर हमला किया है और वे हर तरह के हमले के लिए तैयार हैं. इससे पहले मई में 11 दिनों तक चले युद्ध में फिलिस्तीन के 253 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें 66 बच्चे भी शामिल थे. हमास के हमले में इजरायल के भी 13 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि इजिप्ट की मदद से दोनों देश सीजफायर के लिए तैयार हो गए थे.More Related News