
इजरायल फिलिस्तीन के बीच बढ़ते तनाव पर भारत ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान
Zee News
इजरायल फिलिस्तीन के बीच चल रहे मौजूदा संघर्ष पर भारत ने यूएन के मंच पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
नई दिल्ली: इजराइल और गाजा के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने रविवार को दोनों पक्षों से अत्यधिक संयम बरतने और यथास्थिति में एकतरफा बदलाव के प्रयास से बचने की अपील की. साथ ही तनाव को तत्काल कम किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रविवार को मध्य पूर्व में जारी हालात पर खुली बैठक की. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इजराइल और गाजा के बीच तनाव को 'बेहद गंभीर' करार दिया.