![इजरायल ने ढेर किए हमास के कई कमांडर, 14 आतंकियों की तस्वीरें भी जारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/13/823856-image-2021-05-13t210740.787.jpg)
इजरायल ने ढेर किए हमास के कई कमांडर, 14 आतंकियों की तस्वीरें भी जारी
Zee News
इजरायल ने जिन हमास कमांडरों और ऑपरेटिव्स को ढेर किया है, उनकी बाकायदा तस्वीरें जारी की है. साथ ही ये भी कहा है कि हमास के ये कमांडर अब इजरायल के लिए कोई खतरा नहीं रह गए हैं
येरुशलम: इजरायल ने उन 14 हमास कमांडरों की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने पिछले कुछ दिनों से पूरे देश की नाक में दम कर रखा था. लेकिन इजरायल ने साथ ही ये भी कहा है कि अब इनमें से कोई भी इजरायल की नाक में दम नहीं कर सकता. क्योंकि इजरायली सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया है. इजरायल ने जिन हमास कमांडरों और ऑपरेटिव्स को ढेर किया है, उनकी बाकायदा तस्वीरें जारी की है. साथ ही ये भी कहा है कि हमास के ये कमांडर अब इजरायल के लिए कोई खतरा नहीं रह गए हैं, क्योंकि इजरायल डिफेंस फोर्स ने उन्हें 'न्यूट्रिलाइज्ड' कर दिया है.More Related News