
इजरायल ने जब इश्क से लड़ी जंग, इस खूबसूरत महिला जासूस ने दुनिया में मचा दी थी खलबली
Zee News
इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के इस कारनामे ने पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया था.
नई दिल्लीः मिर्जा गालिब का एक शेर है-'इश्क ने 'ग़ालिब' निकम्मा कर दिया, वर्ना हम भी आदमी थे काम के '. इन पंक्तियों का असर आपने असल जिंदगी में भी देखा होगा. इश्क में पड़े इंसान को आबाद होते हुए भी और बर्बाद होते हुए भी. प्यार और प्यार में तकरार की कहानियां तो वैसे भी बहुत मशहूर होती हैं. इश्क में जंग का होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इश्क से जंग हो तो बात कुछ अलग लगती है. जी हां, इश्क में जंग तो बहुतों ने की होगी लेकिन इश्क से जंग की बात जब आती है तो फिर याद आता है इजरायल का वो किस्सा जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था.