![इंतजार खत्म! कंटेस्टेंट्स पर नॉनस्टॉप वार करने आ रहे रोहित शेट्टी, इस दिन से शुरू होगा Khatron Ke Khiladi 12](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/rohitk-sixteen_nine.jpg)
इंतजार खत्म! कंटेस्टेंट्स पर नॉनस्टॉप वार करने आ रहे रोहित शेट्टी, इस दिन से शुरू होगा Khatron Ke Khiladi 12
AajTak
आपका इंतजार खत्म हो गया है. खतरों के खिलाड़ी 12 की रिलीज डेट सामने आ गई है. कलर्स चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसके साथ शो के ऑन एयर होने की डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है.
Khatron Ke Khiladi 12 Release Date: टीवी का ब्लॉकबस्टर शो खतरों के खिलाड़ी अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर लौट रहा है. खतरों के खिलाड़ी12 शो को होस्ट करने की कमान इस बार भी रोहित शेट्टी ने ही संभाली है. शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. हर कोई ये जानने के लिए बेकरार है कि आखिर कब से वो अपने फेवरेट शो को देख पाएंगे.
इस दिन से शुरू होगा KKK12
...तो लीजिए आपका इंतजार खत्म हो गया है. शो की रिलीज डेट सामने आ गई है. कलर्स चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसके साथ शो के ऑन एयर होने की डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है. आपको बिना इंतजार कराए बता देते हैं कि खतरों के खिलाड़ी 12 शो 2 जुलाई से टीवी पर दस्तक दे रहा है.
Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 11: ना काम आया अक्षय का स्टारडम, ना मानुषी की खूबसूरती... खत्म हुआ 'सम्राट पृथ्वीराज' का खेल
Govinda-Krushna Abhishek Patch up: कृष्णा के आंसू देख पिघले गोविंदा, 6 साल के मनमुटाव के बाद भांजे को किया माफ, बोले- रिलैक्स, कोई दिक्कत नहीं है
शो के प्रोमो वीडियो में रोहित शेट्टी फुल तैयारी और जोश में नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- खतरों का वार होगा इस बार नॉनस्टॉप. देखिए खतरों के खिलाड़ी, 2 जुलाई से, हर शनिवार-रविवार सिर्फ कलर्स पर.