
इंडोनेशिया में कहर बना Delta variant, अस्पतालों में बेड कम पड़े, ऑक्सीजन को तरस रहे लोग
Zee News
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के करीब 96 देशों में डेल्टा वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं.
नई दिल्लीः कोरोना के नए रूप डेल्टा वेरिएंट ने पूरी दुनिया को सकतें में डाल रखा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के करीब 96 देशों में डेल्टा वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं. कई देशों की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. हैरानी की बात ये है कि भारत में जब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे तब दुनिया के कई देशों की मीडिया भारत के हेल्थ सिस्टम की आलोचना कर रही थी. खासकर पश्चिमी देशों के मीडिया संस्थानों ने भारत की व्यवस्था पर खूब सवाल उठाए थे. लेकिन आज जब कई देशों में लोगों के पास इलाज तक की व्यवस्था नहीं है तो उसपर मीडिया चुप है. ऐसी ही एक कहानी एशिया के ही देश इंडोनेशिया की है, जहां डेल्टा वेरिएंट कहर बनकर टूटा है. इंडोनेशिया में ऑक्सीजन को तरस रहे लोग