!['इंडिया के अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम...', जान से मारने की धमकी पर बोले सलमान खान](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202304/salman_weapon-sixteen_nine.jpg)
'इंडिया के अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम...', जान से मारने की धमकी पर बोले सलमान खान
AajTak
मुंबई पुलिस की ओर से सलमान खान को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी एक्टर को सिक्योरिटी मिली है जो उन्हें एस्कॉर्ट करती है. सलमान ने कहा- मैं जहां भी जा रहा हूं सिक्योरिटी के साथ जा रहा हूं. यहां पर हूं तो किसी भी चीज की जरूरत नहीं है, यहां पर टोटली सेफ है. इंडिया के अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम.
पिछले दिनों सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान को दी गई थी. अब एक्टर ने इसपर रिएक्ट किया है. हाल ही में अपनी बढ़ी सिक्योरिटी, बुलेट प्रूफ कार और ढेर सारे गन मैन्स के आसपास होने पर खुलकर बात कही है. दुबई में हुए इंटरव्यू में सलमान ने कहा, "दुबई एकदम सेफ है. पर इंडिया में दिक्कत है. मुझे जो कुछ भी करने के लिए कहा जा रहा है, मैं कर रहा हूं, पर बहुत ही सावधानी से."
सलमान ने कही ये बात मुंबई पुलिस की ओर से सलमान खान को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी एक्टर को सिक्योरिटी मिली है जो उन्हें एस्कॉर्ट करती है. आप की अदालत संग बातचीत में सलमान ने कहा- इनसिक्योरिटी होने से ज्यादा बेहतर होती है सिक्योरिटी मिल जाए. हां, सिक्योरिटी है. पर रोड पर मैं खुलकर साइकिल चला सकूं, वह मैं नहीं कर पा रहा हूं. मैं कहीं भी अकेला नहीं जा पा रहा हूं. और सबसे ज्यादा दिक्कत तो मुझे तब आती है, जब मैं ट्रैफिक में होता हूं तो वहां बहुत सारी सिक्योरिटी हो जाती है.
सलमान ने आगे कहा कि मेरी गाड़ी के साथ जो गाड़ियां चल रही हैं, वह बाकी के लोगों को परेशान करती हैं. सब मुझे लुक टाइप देते हैं. मेरे बेचारे फैन्स. मुझे धमकी मिली थी, इसलिए मुझे ये सिक्योरिटी मिली. मैं वो सब कर रहा हूं जो मुझे करने के लिए कहा गया है. 'किसी का भाई किसी की जान' में एक लाइन है- लोग लकी हो सकते हैं, पर मुझे उनसे 100 गुना लकी होना होगा. मुझे बहुत सावधानी बरतनी पड़ेगी, बहुत ज्यादा.
"मैं जहां भी जा रहा हूं सिक्योरिटी के साथ जा रहा हूं. यहां पर हूं तो किसी भी चीज की जरूरत नहीं है, यहां पर टोटली सेफ है. इंडिया के अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम. मैं जानता हूं कि जो होने वाला है वो होकर रहेगा."
"मुझे भरोसा है कि ऊपरवाला है, कहीं न कहीं है वो. अब ऐसा भी नहीं कि मैं खुलेआम घुमने लगूं, ऐसा नहीं है. अब मेरे आसपास बहुत सारे 'शेरा' हैं. बहुत सारी बंदूकें हैं जो मेरे आसपास रहती हैं. मैं खुद इनसे बहुत डरा हुआ हूं." बता दें कि सलमान खान के बॉडीगार्ड का नाम शेरा है. उन्होंने बहुत सारे शेरा वाली बात इसलिए कही, क्योंकि सिक्योरिटी के हर गार्ड में उन्हें शेरा दिखता है.
सलमान को मिली थी धमकी हाल ही में मुंबई पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया, जिसने सलमान खान को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने बताया था कि एक शख्स की कॉल आई थी, जिसमें उसने सलमान को जान से मारने की बात कही थी. यह 10 अप्रैल की बात है. शख्स से कहा था कि वह 30 अप्रैल को सलमान खान को जान से मार देगा.